सड़क जाम फिर भी पुलिस हटाने की हिम्मत नहीं कर पाती
गोरखपुर। सड़कों पर अनियमित खड़ी हो रही लग्जरी वाहनों को पुलिस या उनके अधिकारी गोलघर की सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने या जुर्माना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते अनियमित खड़ी वाहनों से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और पुलिस के लोग सिर्फ दो पहिया वाहनों की चेकिंग करने में व्यस्त रहते हैं मालूम हो कि पुलिस अधिकारी व यातायात अधिकारी लगातार जाम के झाम से निजात दिलाने हेतु हिमाकत करती रहती है लेकिन वही जब वीआईपी क्षेत्र गोलघर को देखा जाए तो अनियमित रूप से लग्जरी वाहनों की कतार लगाकर एड़ी बेडी खड़ी कर लेते हैं जिससे आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है यदि देखा जाए तो यातायात तथा पुलिस के लोग दोपहिया वाहनों की जांच में लीन दिखते लेकिन अनियमित खड़ी सड़कों पर लग्जरी वाहनों को हटवाने हेतु किसी की हिम्मत नहीं होती लग्जरी वाहनों को हटवाने से कतराते हैं चर्चा है कि आखिर इन वाहनों को खड़ा करने हेतु पुलिस विभाग में छूट कर दी है या उन वाहन मालिकों से डरते हैं आखिर आम जनमानस के लिए अधिकारियों का दिखावा सेवा है या नहीं।