गोरखपुर। चांद निकलने की पुष्टि होते ही इस्लाम धर्म के नए साल का आगाज हो गया। रविवार को मुहर्रम माह की पहली तारीख होगी। शहर के प्रसिद्ध इमामबाड़ा स्टेट में चांद निकलते ही शहनाई पर मातमी धुन बजने का सिलसिला शुरू हो गया। यहाँ मुहर्रम पर्व के मद्देनजर परम्परागत ढोल ताशे झांझ और नगाड़े बजना शुरू हो गए है । बताते चलें कि मोहर्रम शुरू होते ही शहर भर के छोटे बड़े तमाम इमामबाड़ों में भी मातमी धुन के साथ नौहाख्वानी और मर्सिया भी शुरू हो गई है।
बताते चलें कि मुहर्रम का पर्व पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है।