- गोरखपुर ।गोरखपुर जोन कि 37 वी अंतर्जनपदीय बैडमिंट एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का रीजनल स्टेडियम में आईजी जोन गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जय नारायण सिंह ने उद्घाटन किया कुल 11 टीमों को भाग लेना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से चार टीमें भाग नहीं ले सकी केवल सात टीमें सिद्धार्थनगर गोरखपुर बलरामपुर देवरिया गोंडा संतकबीर नगर कुशीनगर कि टीमें भाग ले सकी पहला मैच गोरखपुर (बलवंत) सिद्धार्थनगर (दुर्गेश )के बीच खेला गया सिद्धार्थनगर ने 21:13 से विजई रही इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह आर आई उमेश कुमार दुबे पीटीआई महेश कुशवाहा मौजूद रहे।
37 वी अंतर्जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आईजी ने किया उद्घाटन