अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अखिल भारतीय कृषि छात्रसंघ

 



  • अखिल भारतीय कृषि छात्रसंघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ चुका है आचार नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में कृषि छात्र संघ हड़ताल पर बैठ गया है उनकी मांगें है कि मतस्य विभाग के वह सभी पदों की मत्स्य विस्तार एवं मतस्य तकनीकी क्षेत्र से संबंधित है उन पर न्यूनतम शैक्षिक योग्यता केवल चार वर्षीय पाठ्यक्रम ही किया जाए

  • उनकी दूसरी मांग सहायक निदेशक मतस्य एवं इससे सभी समकक्ष राजपत्रित मतस्य पदों की भर्ती में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बी. एफ. एससी./एम एफ. सी.  ही किया जाए

  • तीसरा माँग उत्तर प्रदेश सेवा आयोग की प्रमुख परीक्षा में चार वर्षीय मतस्यकी पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए

  • इन छात्रों की मांग नई नही है पहले भी यह माग कर चुके हैं लेकिन इनकी मांगें नहीं मानी गई जिसकी वजह से आज सभी छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए देखना यह है कि इनकी माग कब खत्म होगी और कैसे. क्या सरकारी महक में पर इनकी बातों का कोई असर होगा इनके हड़ताल का कोई असर होगा या फिर इनकी हड़ताल ऐसे अनवरत जारी रहेगा..?