- देवरिया।पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा अवैध शराब में लिप्त एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बताया किथाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा 876 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमत 68 लाख सहित कुल 1 करोड़ की बरामदगी की गयी यह उस समय हुआ जब शनिवार को थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना उ0नि0 राजेश कुमार सिंह मय हमराही देखभाल क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबीर की सूचना पर ग्राम कोटवा बावन मोर्चा स्थित बन्धे के नीचे खण्डजा मार्ग पर अवैध अंग्रेजी शराब लदी कन्टेनर ट्रक वाहन से कुछ व्यक्ति अन्य छोटे वाहनों में शराब रख रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा दबिस दिया गया जहाॅ उपस्थित व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर गन्ने के खेत में भाग गये तथा उनके एक साथी को पकड़ लिया गया जिससे नाम पता पूछे जाने पर उसके द्वारा अपना नाम पता अच्छेलाल यादव पुत्र अमरनाथ यादव ग्राम-भटबलिया नं0 02 थाना-तरयासुजान जनपद-कुशीनगर बताया गया। मौके पर बरामद एक अदद ट्रक से 850 पेटी, दो अदद बोलेरो वाहन से 18 पेटी, एक अदद फोर्ड कार से 8 पेटी क्रेजी रोमियो अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए मौके से दो अदद मोटरसााईकिल बरामद किया गया। उपरोक्त बरामदगी के संबन्ध में पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रक से शराब को उपस्थित छोटे वाहन में रखकर बिहार ले जाने की फिराक में थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
इसप्रकार पुलिस टीम द्वारा बरामद कुल 876 पेटी शराब कीमत लगभग 68 लाख रूपये बरामद ट्रक कीमत 15 लाख, दो अदद बोलेरो वाहन कीमत 12 लाख, एक अदद फोर्ड कार कीमत 4 लाख एवं दो अदद मोटरसाईकिल कीमत 1 लाख रू0 को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर तथा उसके भागे हुए साथियों के विरूद्ध थाना रामपुर कारखाना पर मु0अ0सं0-369/2019 धारा-419420467468471 भादंसं व 60/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रुप से उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना संजय कुमार सिह हेे० का० रामशंकर धीरेन्द्र सिह,गोपाल सिह राजेश वर्मा
अभिषेक यादव सुबाष यादव,प्रतीक यादव मौजुद रहे।