बच्चा चोरी की झूठी सूचना देने वालों पर होगी कार्रवाई अफवाहों पर कोई ध्यान ना दें- एसएसपी

 


 



गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने बातचीत में कहा कि बच्चा चोरी की झूठी अफवाहों की घटनाएं पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित गोरखपुर में  एक जगह बच्चा चोरी की झूठी खबर फैलाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चा चोरी की झूठी खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई किया है। वहीं एसएसपी ने कहा कि अभी तक बच्चा चोरी की सही घटनाएं प्रदेश में कहीं भी नहीं हुआ है लेकिन झूठी अफवाह फैला कर व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने का कुछ तथाकथित लोग कार्य कर रहे हैं। जिसके ऊपर हमारे गोरखपुर की पुलिस हमेशा सतर्क निगाहों से देख रही हैं। ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई किया जा रहा है एसएसपी ने कहा कि झूठी खबर फैलाने वालों के बातों पर कोई भी व्यक्ति ध्यान ना दें अगर इस तरह की कोई सूचना आती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें कानून अपने हाथ में ना लें  गोरखपुर की पुलिस पूरी तरह झूठी खबर फैलाने वालों पर नजर बनाए हुए हैं।