डीएम व एसएसपी ने अभियोजन व अधिकारियों के साथ की बैठक 



गोरखपुर। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन जिलाधिकारी सभागार में   अभियोजन अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि  न्यायालयों में लंबित मुकदमों का  निस्तारण जल्द से जल्द  कराएं लंबित पड़े अपील सत्रवाद का स्पीडी ट्रायल कर पीड़ित को त्वरित न्याय देने और अपराधियों को सजा दिलाने पर बल दिया जाये डीएम ने कहा कि गवाहों का गवाही समाप्त होने के बाद अभियोजन पक्ष से राय लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु भेजी जाए कुछ मामलों में गवाहों को मुकदमे के संबंध में जानकारी नहीं हो पाता है जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालयों में बार-बार हड़ताल व कंडोलेंस होता रहता है जिससे मुकदमों का निस्तारण समय से नहीं हो पाता आए हुए गवाहों की गवाही नहीं हो पाती इसलिए चाहे कंडोलेंस हो या हड़ताल हो मुकदमों में आए हुए गवाहों की गवाही अभियोजन पक्ष  स्वयं  मजिस्ट्रेट के सामने गवाही दिलाएं। मुकदमों को त्वरित गति से  निष्पादन  अभियोजन पक्ष अभिरुचि लें कर कराये। बैठक में  संयुक्त निदेशक अभियोजन गोरखपुर अमित प्रताप सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मिश्रा जेल सुपरिटेंडेंट डॉ रामधनी एसपीओ अशोक कुमार वर्मा रणविजय सिंह संजय कुमार सिंह पीओ राम ध्यान राम शमशेर बहादुर मल्ल नाग भूषण पाठक दूधनाथ गुप्ता सहित सभी एपीओगण रहे मौजूद।