गामा पहलवान की 19 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

गामा की कुश्ती कला और विचार जीवित-शीतल पांडेय विधायक


अखाड़े का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है-संत प्रसाद बेल्दार विधायक


गोरखपुर। खजनी के स्वर्गीय ब्रह्मदेव मिश्र एवं रामनारायण मिश्र स्मृति व्यायामशाला में आज स्वर्गीय चंद्र प्रकाश मिश्रा उर्फ गामा पहलवान की 19 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर पहुंचे सहजनवां क्षेत्र के विधायक शीतल पांण्डेय ने कहा कि गामा कुश्ती जगत की अमूल्य धरोहर थे। उनकी कुश्ती कला और विचार आज भी हमारे बीच जीवित हैं। क्षेत्रीय विधायक संत प्रसाद बेल्दार ने कहा कि स्वर्गीय गामा पहलवान की इच्छा के अनुसार अखाड़े और यहां के पहलवानों का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है।
अखाड़े के गुरु गिरीवर मिश्रा ने कहा कि जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करने वाला व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।
श्रद्धांजलि सभा को घनश्याम मिश्रा, विनोद शर्मा, केशव मिश्रा,बालकिशुन पासवान,रामकिशुन यादव, राजेश पांण्डेय, लवकुश पाण्डेय, जगदीश चौरसिया, महेंद्र सिंह, जगदम्बा शुक्ला, रामकृष्ण पाठक, प्रिंस शुक्ला, अतुल त्रिपाठी,अभय शंकर शुक्ला आदि ने संबोधित किया। सभा का संचालन बृजकिशोर त्रिपाठी उर्फ गुलाब ने किया। अध्यक्षता कर रहे ग्रामप्रधान प्रतिनिधि प्रेमशंकर मिश्रा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया एवं गामा के परिजनों डाक्टर उदय प्रकाश मिश्रा,गणेश शंकर मिश्रा,श्रीप्रकाश मिश्र, अनुज,हर्ष,मोढई,संजय मिश्रा,आकाश, रमाशंकर,अमर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। 
इस अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया जिसमें पहलवान राजन महाराजगंज को नितीश खजनी ने तथा शुभम पहलवान खजनी ने संगम पहलवान कोठां को आकाश गायघाट ने आदर्श रूद्रपुर को तथा मुकुंद खजनी ने विजय पिपरां को पटखनी दी। इस दौरान 10 जोड़ी पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर छूटी। 
श्रद्धांजलि सभा में विश्वजीत शुक्ला, विवेका तिवारी, पहलवान सुरेंद्र तिवारी, पहलवान सुरेंद्र यादव, प्रदीप सिंह, नागेंद्र तिवारी ,हैदर नारायण पांडे, बेनी माधव तिवारी ,संतोष राम तिवारी,अजय तिवारी, अष्टभुजा दुबे, अवधेश चौरसिया, लालजी यादव, डॉक्टर एसएन शुक्ला, एम.एन जयसवाल, विकास पांडे, अंबे भरतिया, मंटू सिंह,विकास गुप्ता,टिंकू राय, हरिनारायण शर्मा,हर्षित पांडे, प्रशांत पांडे, राम नारायण दास, लल्लू शुक्ला, सुरेंद्र शुक्ला, दीपेश उपाध्याय, गुड्डू पांडेय,बिट्टू दुबे कान्हा तिवारी भयंकर शुक्ला अतुल हिमांशु दुबे राजेश त्रिपाठी लव त्रिपाठी अनूप दुबे अजय तिवारी दुधई दूबे जनार्दन दुबे दिलीप तिवारी मौजूद रहे।