कालेसर तिराहा पर एस पी ट्रैफिक की अब तक कि बड़ी कार्यवाही

 


महज 2 घण्टे में करीब 80 ट्रको का चालान और करीब 8 लाख अर्थ दंड किया आरोपित ट्रक मालिको में मचा हड़कम्प


 



गोरखपुर।जहाँ चाह वहाँ राह इस कहावत को सही सिद्ध कर रहे है गोरखपुर के एस पी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा आज कालेसर तिराहे और नौसढ़ के पास चिलचिलाती धूप में खड़े होकर किया बड़ी कार्यवाही आप को बता दे कि हाईवे पर ट्रक वाले सड़क के किनारे अपनी ट्रको को बेतरतीब तरह से खड़ा कर देते है जिससे जाम लग जाता है और दुर्धटना होने की सम्भावना भी बनी रहती है कि बार सबको चेतावनी भी दी गयी थी लेकिन स्थिति जस की तस बन जाती है साथ ही बंधे पर किये गए सौंदर्यकरण को भी ये ट्रक चालक प्रभावित करते है और आये दिन ये नौसढ़ पर जाम लगाए रहते है आज सड़को पर बेतरतीब खड़ा कर रखे ट्रको और ट्रैवेल पर बड़ी कार्यवाही करते हुए महज दो घण्टे में करीब 80 ट्रको के चालान और करीब 8 लाख अर्थ दंड आरोपित किया गया। इस बड़ी कार्यवाही के बाद ट्रक मालिको में हड़कम्प मच गया तमाम लोग अपने ट्रको को सड़क पर लेकर भागते हुए भी नज़र आये लेकिन एस पी ट्रैफिक की टीम ने सभी को घेराबन्दी कर के पकड़ा और चालान किया