संजय शर्मा
अम्बेडकर नगर।उ०प्र०शासन लखनऊ, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी के निर्देश पर जनपद के दुग्ध अवशीतन केन्द्रों के निरीक्षण हेतु अभियान चलाया जा रहा है ।इस क्रम में आज दि०13-09-19 को के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग अम्बेडकर नगर की टीम ने
1- नमस्ते इडिया दुग्ध अवशीतन केन्द्र अकबरपुर का निरीक्षण किया तथा केन्द्र पर साफ-सफाई व अन्य कमियों को दूर करने हेतु सुधार सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग जारी की जा रही है ।
2- महरुआ बाजार में वर्मा मिष्ठान्न भण्डार का निरीक्षण करते हुए दूध का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा।
3- कृष्णा डेयरी अकबरपुर का निरीक्षण करते हुए टीम ने दूध का नमूने लेकर जांच हेतु भेजा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हंसराज प्रसाद, रत्नाकर पाण्डेय,शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय व गुलाब चन्द गुप्त मौजूद रहे।