लाठी फेंक मुकाबले का हुआ आयोजन

 


विभिन्न अखाड़ों द्वारा किया गया लुप्त हो रही प्राचीन भारतीय लाठी कला का प्रदर्शन



  • गोरखपुर। छठवीं मोहर्रम की देर रात इस्माइलपुर तकिया में हुसैनी अखाड़ा द्वारा लाठी फेंक मुकाबले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर भर के तमाम अखाड़े मुकाबले के लिए इकट्ठा हुए । 
    बताते चलें कि लाठी चलना एक प्राचीन कला है जिसका प्रदर्शन मुहर्रम में जुलूसों के दौरान किया जाता है।
    इस लाठी फेक मुकाबले के दौरान अतिथियों के रूप में सीओ एलआईयू जगदीश सिंह इंस्पेक्टर एलआईयू कविता सिंह सैयद शहाब श्याम यादव अरुण सिंह के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनका स्वागत दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद के सदर इकरार अहमद द्वारा आयोजक हाजी फ़रज़न्द के साथ किया गया।