गोरखपुर। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने विकास भवन सभागार में निर्माण कार्यों एंव एक जिला एक उत्पाद व निराश्रित गोवंश योजना की समीक्षा के दौरान बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीएनडीएस-19, सीएनडीएस-14 के अधिकारियों एंव क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्यों को समय से पूर्ण करें तथा बैठक में पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करें।
मण्डलायुक्त ने जनपदवार निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी भी निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण करते रहें। समीक्षा के दौरान महराजगंज जनपद में महामाया छात्रावास का कार्य मानक के अनुरूप न होने पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज को निर्देशित किया कि टी0ए0सी0 से जांच कराकर 15 दिनों के अन्दर रिपोर्ट दें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों के साथ पद सृजन आदि की भी प्रक्रिया को भी पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें साथ ही भवनों में लगने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरणों के ए0एम0सी0 की भी व्यवस्था रखें। उन्होंने एक जिला एक उत्पाद की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि एक जिला एक उत्पाद में चयनित उत्पादों के शिल्पकारों को बैंक समय से ऋण उपलब्ध कराये तथा उपायुक्त उद्योग उनके प्रशिक्षण आदि की भी व्यवस्था करें।
मण्डलायुक्त ने रामगढ़ताल के पास ओ0डी0ओ0पी0 के अन्तर्गत चयनित टेराकोटा के लिए दुकानों को भी आवंटित कराने के निर्देश दिया। गोवंश की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी पशुपालक कान्हा उपवन या अन्य जगहों पर रखें पशुओं को पालन हेतु लेना चाहते है तो पशुओं को टैगिंग कराकर उन्हें सुपुर्द किया जाये साथ ही निराश्रित गोवंश योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए ब्लाकों/तहसीलों में इसके बैनर भी लगवाये जायें।
बैठक में चारों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त, उप निदेशक अर्थ एंव संख्या सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त जयन्त नर्लगकर ने किया विकास कार्यों की समीक्षा बैठक