मोहर्रम पांचवी के दिन एस पी नार्थ ने लिया जायजा

 


गोरखपुर। पांचवी मोहर्रम को देखते हुए खजनी थानां अंतर्गत उनवल चौकी के नगर पंचायत उनवल में एस पी नार्थ विपुल कुमार श्रीवास्तव ने निकलने वाले मोहर्रम जुलूस का जायजा लिया। और चौकी को त्योहार के सम्बंध में निर्देश दिये ।
 इस अवसर पर चौकी इंचार्ज उनवल अमित रॉय,डॉ आशीष कुमार तिवारी, ओमप्रकाश वर्मा ,मनोज यादव,राजू कुमार,अनिल स्टाप सहित संतोष राम त्रिपाठी, शिवकुमार साह मौजूद थे।