पुलिस कार्रवाई के नाम पर कर रही है हीला हवाली
गोरखपुर । महानगर में सूबे के मुख्यमंत्री के नाम का सहारा लेकर एक स्वर्ण व्यसायी को मानसिक छती पहुचाने और परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है । मामला शाहपुर थाना अंतर्गत छाया कंपाउंड के स्वर्ण व्यसायी सिमरन जेवलर्स के प्रोप्राइटर मनमीत सिंह उर्फ मंटू जौहरी जेवलर्स के अमर जौहरी मिलकर विगत कुछ महीनों से राज जेवलर्स के मालिक मंजीत सिंह को मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं मनमीत सिंह ने जहाँ अपने दुकान पर मुख्यमंत्री के साथ वाली फोटो पर मनजीत सिंह का मुंह काला कर दिया है तो वही अमर जौहरी ने तीन फिट के बन्द गली पर विंडो ऐसीं लगा रखा है जिसका गर्म गैस सीधा मंजीत सिंह के दुकान के साथ साथ अन्य दुकान में जाता है । दोनों ही दुकानदार आपस में मिलकर मंजीत सिंह को मानसिक रूप से परेशान करते रहते हैं जिसकी शिकायत कई दफा पीड़ित ने शाहपुर थाना सहित क्षेत्रधिकारी गोरखनाथ को भी दे चुके हैं जिस पर पुलिस द्वारा फोटो और ए०सी० हटाने की हिदायत भी अमर जौहरी और मनमीत उर्फ मंटू को दी गयी थी । बाबजूद दोनों मनबढो ने न फोटो हटाया और न ही ऐसी बल्कि वो कहने लगे कि खुद मुख्यमंत्री के कहने पर ही वो दोनों ये सब कर रहे हैं इसमे कोई कुछ नही कर सकता । जिस पर परेशान होकर राज जेवलर्स के मालिक ने मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान एक पत्र देकर पूरे मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया। जिस पर आज शाहपुर थाना दोनों पछो को थाने बुलाकर समझाया और उचित कार्यवाही की बात की । अब देखना ये है कि सूबे के मुख्यमंत्री जहाँ अपराध को लगाम लगाने के लिए प्रयासरत है और स्वर्ण व्यसायी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रहे है तो वही महानगर में कुछ स्वर्णकार मुख्यमंत्री के करीबी होने का हवाला देकर कानून को तार तार करने में कोई को कसर नही छोड़ रहे हैं।