- गोरखपुर! मदरसो में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को यूनिफार्म व स्वेटर न दिये जाने के विरोध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष हाजी तहव्वर हुसैन एवं जिलाध्यक्ष श्याम नारायण यादव के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी से एक प्रतिनिधि मण्डल ने उनसे मिलकर उन्हें एक पत्रक सौंपकर यूनिफार्म उपलब्ध कराने की मांग की।
पत्रक सौंपने के बाद प्रसपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी तहव्वर हुसैन ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर कार्य किये जायेंगे। परन्तु भाजपा सरकार शिक्षा के मंदिर में भी भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हुए मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को यूनिफार्म और स्वेटर न देकर यह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जैसे खोखले नारो से अपना स्वार्थ साध रही है। उन्होंने कहा कि समुचे उत्तर प्रदेश में मदरसों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जबकि प्राथमिक विद्यालयों व मदरसों के बच्चों को हर साल यूनिफार्म और स्वेटर का वितरण किया जाता है। लेकिन इस वर्ष प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को यूनिफार्म व स्वेटर का वितरण किये जाने की सूची तैयार की गई है तथा मदरसों को सूची से बाहर रखा गया है जो सीधे-सीधे भाजपा के भेदभाव जैसे रवैये को उजागर करता है।
इस अवसर पर प्रसपा जिलाध्यक्ष श्याम नारायण यादव ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार बनी है तभी से एक पक्ष की अन्देखी की जा रही है। जो भाजपा सरकार की विफलता व नकारात्मक सोच को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यदि प्राथमिक विद्यालयों की तर्ज पर अनुदानीत मदरसों के बच्चों में यूनिफार्म व स्वेटर का वितरण नही किया गया तो प्रसपा इसके लिए आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। श्री यादव ने कहा कि मोदी और योगी सरकार का फरमान है कि किसी भी धर्म व जाति के लोगों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए लेकिन सरकारी अधिकारियों द्वारा संक्रीर्ण मानसिकता का प्रयोग करते हुए कुछ लोगों की अन्देखी की जा रही है जो कहीं से भी उचित व न्याय संगत नहीं है।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से धर्मदेव यादव, बृजनाथ मौर्य, जितेन्द्र श्रीवास्तव, शान मुहम्मद, अजीत कुमार, हामिद अली खान, धीरज गुप्ता, अख्तर अली, जय शंकर पाण्डेय, इकराम हुसैन, इरशाद अहमद, तमन्ने, सूरज यादव, डी0के0 यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पत्रक सौंपकर यूनिफार्म उपलब्ध कराने की मांग