गोरखपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 सुनील गुप्ता लगातार पुलिस को मित्र पुलिस बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने थाना वार पुलिस मित्र बनाने का निर्देश दिया था।
इसी क्रम में थाना राजघाट के संभ्रांत नागरिकों को एसओ राजघाट राजेश पांडेय द्वारा पुलिस मित्र बनाया गया । एसओ राजघाट द्वारा थाने पर पुलिस मित्रों की एक मीटिंग की गई और त्यौहार के दृष्टिगत सभी को जागरूक तथा प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा गया। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा पुलिस मित्र कार्ड का वितरण किया गया।
बैठक में एसएसपी के सराहनीय कार्य की लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा सहयोग के लिए संकल्प लिया गया।