रास्ते में कीचड़ होने के आवागमन बाधित  कप्तानगंज कुशीनगर 4 सितंबर 2019 

 


कप्तानगंज कुशीनगर। स्थानीय तहसील कप्तानगंज ग्राम पंचायत बोदरवार लिंक रोड बडहरा बाबू ,परतावल बाजार की मोड़ पर गंदा पानी भरने के कारण आवागमन बाधित होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
प्राप्त बिभरण के अनुसार वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शिव कुमार चौबे जी द्वारा हमारे प्रेस को बताया कि पंचायत इंटरमीडिएट कालेज बोदरवार के पीछे इस रूट पिचरोड मोड़ के पास नाली का गंदा पानी भर जाने के कारण आवागमन आवागमन बाधित हो गया है ।इसी रोड से ग्राम पंचायत बड़हराबाबू ,अमडीहाँ ,मुन्डेरा, जमुनीबरवाँ ,बरवाँ ,सुकरौली, भगवानपुर , सोमली ,पेमली, जमली ,इत्यादि गांव से लोग मार्केट के लिए आते हैं इसके अलावा ग्राम पंचायत बोदरवार में दर्जनो शैक्षणिक संस्थान होने के कारण क्षेत्र से भारी संख्या में बच्चों का अध्ययन हेतु आना जाना लगा रहता है ।रास्ते में गन्दगी कीचड़ होने के कारण आने में दिक्कत हो रही है। यहा के सफाई कर्मी का कार्य कार्य शैली बहुत ही निष्क्रिय फिर भी इतने बड़े ग्राम पंचायत में दो सफाई कर्मी का होना एक प्रश्न चिन्ह है ।गांव के   सीताराम यादव ,कृष्ण कुमार चौबे ,विनोद पटेल, उदयभान पटेल, जसोदा, शिवशंकर निषाद ,अखिलेश राय, विजय प्रजापति ,बचपन बचाओ आन्दोलन,इत्यादि लोगों ने ग्राम पंचायत/ जिला प्रशासन से रास्ते की सफाई सुनिश्चित कर आवागमन बहाल करने का मांग किया है।