सांसद रवि किशन पहुचे शहीद परिवार के घर

 


गोरखपुर। सांसद रवि किशन   मुंबई गैस पाइपलाइन हादसे में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान महेंद्र पासवान के घर पहुंचे और  और शोक संवेदना व्यक्त की पिछले दिनों मुंबई में गैस पाइप लीक होने से 2 जवानों की मृत्यु हो गई थी उसमें से रघुनाथपुर टोला निवासी महेंद्र प्रताप  पासवान की भी मृत्यु हो गई थी उसी की शोक संवेदना को लेकर आज रवि किशन खोराबार थाना क्षेत्र के गहरा के रघुनाथपुर टोला पहुंचे वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और शहीद जवान को श्रद्धांजलि भी दी और परिवार को  सरकार द्वारा जो भी संभव मदद होगी उसे दिलाने का वादा किया