जिले में स्वास्थ विभाग के एक बड़े अधिकारी को बताया जा रहा मामले का सूत्रधार
विवाद की जड़ में जिले के स्वास्थ विभाग में किसी बड़े घोटाले की मिल रही सुगबुगाहट
- गोरखपुर । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम एवम जंगल कौड़िया में कार्यरत विनय कुमार श्रीवास्तव एवम नवीन चन्द्र श्रीवास्तव के स्थानांतरण को लेकर जिले के स्वस्थ विभाग में तलवार खींची नज़र आ रही है। शनिवार को जहां पीएमएस संघ सीएमओ के स्थानांतरण आदेश के साथ खड़ा नज़र आ रहा है और जिले के प्राथमिक व समुदायिक स्वस्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा अपने पद से इस्तीफे की धमकी दी गई।
वहीं महानिदेशक द्वारा दिनांक 19/11/2015 को जारी एक पत्र सामने आया है जिसमें साफ लिखा है कि लैब टेक्नीशियन संवर्ग का स्थानांतरण/निलम्बन/समायोजन आदि केवल महानिदेशक द्वारा ही किया जाएगा।
इस सम्बंध में सीएमओ गोरखपुर का कहना है की आदेश बहुत पुराना है और फेक भी हो सकता है।
दूसरी तरफ लैब टेक्नीशियन संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संयुक्त मंत्री विनय कुमार श्रीवास्तव एवम नवीन चन्द्र श्रीवास्तव कहना है की प्रभारी चिकित्साधिकारी कौड़ीराम एवम जंगल कौड़िया द्वारा हम लोगो को विगत दो वर्षो से विभिन्न माध्यमों द्वारा झूठी शिकायते करा कर प्रताड़ित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आरोप लगने मात्र से कोई दोषी नही हो जाता जब तक कि जांच में दोष सिद्ध न हो। उनका कहना है कि हमारे प्रभारी द्वारा मुख्यचिकित्सा अधिकारी को दिग्भ्रमित कर हम लोगो का स्थानंतरण कराया गया था जिसके विरुद्ध हम लोगो ने संगठन के माध्यम से महानिदेशक से की मिलकर उनको स्थिति से अवगत कराया तो उन्होंने सारी पत्रावली की जांच कर स्थानंतरण निरस्त करने का आदेश जारी किया।
बहरहाल आरोप प्रत्यारोप के बीच जिले में स्वास्थ विभाग में किसी बड़े घोटाले की सुगबुगाहट मिल रही है तथा एक बड़े अधिकारी को इस पूरे प्रकरण का सूत्रधार बताया जा रहा है जिनपर सरकारी धन के गलत उपभोग का आरोप भी लगता रहा है और कहा जा रहा है कि उन्ही के इशारे पर यह सारा खेल चल रहा है ।