गोरखपुर के 28 थाने में राजघाट थाना रहा प्रथम

 


आइजीआरएस शिकायत के निस्तारण में प्रदेश में जनपद गोरखपुर रहा प्रथम


राजघाट थाना प्रभारी राजेश पांडेय की एक और उपलब्धि


 गोरखपुर । राजघाट़ थाना प्रभारी राजेश पांडे की एक और उपलब्धि में भी उनका नाम चल गया है । मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के निस्तारण के मामले में  पूरे प्रदेश में  गोरखपुर जनपद  प्रथम स्थान पर रहा तो वही गोरखपुर के 28  थाने में राजघाट़ थाना प्रथम स्थान पर रहा । जिसको लेकर राजघाट थाना प्रदेश में सुर्खियों में छाया हुआ है । राजघाट थाना क्षेत्र में हुए हत्या का खुलासा के मामले में अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा द्वारा शुक्रवार को राजघाट थाना प्रभारी राजेश पांडे को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  उनके कार्यशैली की  चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही  है। लापता बच्चों के मामले में भी राजघाट पुलिस की तत्परता से 4 घंटे में बच्चे को बरामद करने का भी रिकार्ड दर्ज है । ऐसे में राजघाट़ थाना प्रभारी राजेश पांडे के एलआईयू में रहते हुए कार्यो के अनुभव के आधार पर मामले का त्वरित निस्तारण करने का अनुभव काम आ रहा है।