पशुओं के आहार साफ सफाई दवा का जाना हाल
सूर्य प्रकाश गुप्ता
गोरखपुर। नगर पंचायत बडहलगंज में बने कान्हा गौशाला और आसरा आवास योजना का उपजिलाधिकारी गोला, अधिशासी अधिकारी अविनाश मल्ल ने विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पशुओं को देने वाले आहार भूसा पानी और दवा की जानकारी ली।
बता दें कि कान्हा गौशाला में 9 पशुओं को रखा गया है। पशुओं लिए समुचित व्यवस्था नगर पंचायत बडहलगंज द्वारा किया गया है बकायदा टीन शेड के अंदर पशुओं को रखा जाता है। उनके इलाज के लिए समय-समय पर पशु चिकित्सा अधिकारी भी आते रहते हैं जो पशुओं के स्वास्थ्य की जांच करते हैं। साथ ही आसरा आवास का भी निरीक्षण हुआ।
अधिशासी अधिकारी अविनाश मल्ल ने बताया कि आसरा आवास योजना के अन्तर्गत 245 आवास बनना हैं जिसमे 36 आवास का कार्य पुर्ण करा दिया हैं। शेष आवासो पे कार्य चल रहा हैं जिसे जल्द ही पुरा करा दिया जाये। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि सरवन जायसवाल, वीरू सोनकर ,अशोक जायसवाल, सुनील कुमार,गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiA_wZSAgkhXmQdjA0bHHPa6l3LeHLi_d-3omEDZ_MC_BQdIAIVe3pUiwiKz6ZqpMbluNVl7iOYWMEwEDr6wcE49HemGC6hL9_qAeilqDxENywLCcZrUR8JydfWEAf0W328pd-8IKwM2Wk/)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiKdOTpin34oq1lM2bnoHpyAVAV2FqRX0_HQoMF_UnaRtJDShcr5cpLpO6bxRvCEKCRBIFmACJyMqIg2Zy_l8PWxZ4B4uaOA9dcTOAMcG5ERJd_Oq_O6HF06u1LBdqbka8FytkC3rBVcIo/)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEig2ngvW5eDDp_ZOQRu-4l7YCClpqfXaW5TifyY2ESRqZni3zUmHAGGDAW0KepPJkTPDDcWzzMLDl7LJPBUmXoVDEGhaUDGyIBJLqW82Vqhs4lezFO5cifEUx0FCCM95t5gaqR10k2r7mo/)