नगर पंचायत बडहलगंज मे मनाया गया गौवर्धन पुजा

 


गोरखपुर।नगर पंचायत बडहलगंज मे कान्हा गौशाला अधिशासी अधिकारी अविनाश मल्ल द्वारा गोवर्धन पूजा के अवसर पे गायों को गुड व चना खिलाया गया।
उनके इस कार्य की लोगो द्वारा सराहना किया गया। इस अवसर पे पशु अस्पताल के डाक्टर ,बीडीओ बडहलगंज, लिपिक सुनील कुमार एवं गौरव अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।