गोरखपुर।जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने कैम्प कार्यालय पर गड्ढामुक्ति के सम्बंध में समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि 15 नवम्बर तक सभी सड़को को गड्ढामुक्त करा दिया जाये, साथ ही जो कार्य पूर्ण हो रहा है, उसकी सूची भी उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को सूची से गड्ढामुक्ति का जांच भी कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निगरानी एप की जानकारी देते हुए बताया कि प्ले स्टोर से स्मार्टफोन प्रयोग करने वाले डाउनलोड कर सकते है। एप पर कोई भी आम जनता फोटो खींचकर लोड कर सकता है, जिसमें ओडीआर, एमडीआर तथा स्टेट हाईवे को 48 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़को को एक सप्ताह में ठीक कराया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह, डीएसटीओ चन्द्रशेखर सहित पीडब्लूडी तथा अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
निगरानी ऐप पे करे शिकायत :जिलाधिकारी