पीड़ितों को न्याय दिला कर रहूंगा :- श्रवन निषाद

 



  • गोरखपुर के गीडा क्षेत्र के गुरौली बुजुर्ग में अवनीश निषाद की हत्या के मामले से पूरा गांव स्तब्ध है । परिवार जन न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं ,वही गांव वालों में काफी आक्रोश है ।
    घटना की खबर होते ही निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रवण निषाद ने गोरखपुर जिले के पदाधिकारियों को घटनास्थल पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने भेजा, जिसमें जिला अध्यक्ष कन्हैया निषाद और जिला प्रभारी महेंद्र निषाद अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवार से मिले और न्याय दिलाने की बात कही । उन्होंने मृतक आश्रितों को भरोसा दिलाया कि हम उनके साथ हैं । श्रवण निषाद ने सीओ से फोन पर स्वयं बात की और उचित तथा त्वरित कार्रवाई करने की मांग की । श्रवण निषाद ने कहा कि यदि पीड़ित के साथ अन्याय हुआ तो हम सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे ,अब निषादों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं होगा ।

  • मृतक के घर की दशा की बात करें तो एक बुजुर्ग पिता है जो कई सालों से बिस्तर पर हैं और दवाइयों के सहारे जिंदा हैं, बूढ़ी मां है ,दो बहने जो शादी योग्य हैं और एक छोटा भाई है । अवनीश निषाद ही पैसा कमाने वाला आदमी था जो कमा कर अपने घर का पालन पोषण करता था ।