राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में भी प्रचारित किया जा रहा है
भाजपा महानगर गोरखपुर द्वारा रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई।
- गोरखपुर । लौह पुरुष सरदार पटेल की 144 वीं जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय गेट से सदर सांसद रवि किशन शुक्ला के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी महानगर गोरखपुर द्वारा रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न संगठनों, राजनैतिक, पार्टियां और खेल जगत से जुड़े लोगों हिस्सा लिया।
मोदी सरकार हिंदुस्तान को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को इस बार यादगार बनाने की कोशिश में है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह पहली जयंती है। सरदार पटेल की 144वीं जयंती को 'रन फॉर यूनिटी' के जरिए 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में भी प्रचारित किया जा रहा है। सदर सांसद ने दौड़ लगाने वाले प्रतिभागियों को पटेल चौक पर सम्मानित भी किया इस मौके पर नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल डॉ धर्मेंद्र सिंह राहुल श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष डॉ सत्या पांडेय पूर्व महापौर राकेश सिंह निरंकार त्रिपाठी बृजेश राम त्रिपाठी प्रदीप शुक्ला विश्वजीत सिंह आशु समरेंद्र विक्रम सिंह रणवीर सिंह अर्चना सिंह सत्येंद्र सिन्हा व सांसद मीडिया प्रभारी पवन दुबे तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ट्रैफिक निरीक्षकों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहे थे एवं काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता ,खिलाड़ी मौजूद रहे।