जनपद में डेंगू के बढ़ते प्रकोप से सक्रिय हुआ नगर निगम

 


 


विभिन्न वार्डों में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कराई फागिंग और सफाई



गोरखपुर। नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह की निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने जनपद में डेंगू के बढ़ते  प्रकोप के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर विभिन्न वार्डों में सफाई कर्मचारियों को लगाकर साफ-सफाई और फागिंग कराई जा रही है । डॉ मुकेश रस्तोगी ने बताया कि सुबह से ही नगर निगम के 70 वॉर्डों में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । सफाई कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जहां पर कूड़े के ढेर लगे हो वहां की विधिवत सफाई की जाए। पानी को किसी भी कीमत पर इकट्ठा ना होने दिया जाए पानी का बहाव होता रहे । मैलाथियान पाउडर का छिड़काव करें। आम नागरिकों से अपील है कि वह अपने घर के आस-पास पानी को इकट्ठा ना होने दें डेंगू के लारवा साफ पानी में ही पनपते हैं। ऐसे में घरों में कूलर बाल्टी पुराने बर्तनों में जहां पर भी पानी इकट्ठा हो वहां पर साफ सफाई कर दे घर में पानी को भी ढक कर रखें बच्चों को फुल आस्तीन का कपड़ा पहना कर रखें मच्छरदानी का अवश्य प्रयोग करें।