17 को चढ़ा था तिलक, 24 को थी बारात लखनऊ। औरैया जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ भाजपा के ब्लॉक प्रमुख अपने विवाह से दो दिन पहले ही प्रेमिका को लेकर फरार हो गए। प्रेमिका के घर के लोगों ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है। इसके पूर्व ब्लॉक प्रमुख के प्रेमिका को भाग जाने की सूचना पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई । बता दें कि भाजपा नेता के घर पर बीते 17 नवंबर को तिलक चढ़ा था। घर वालो के मुताबिक प्रेमिका नाबालिग है, ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया है।
सूत्रों के मुताबिक औरैया के बिधूना ब्लॉक के प्रमुख कौशलेंद्र राजपूत का विवाह 24 नवंबर को है। घर के लोग बारात ले जाने की तैयारी में लगे हैं, जबकि होने वाला वर घर से ही फरार हो गया। कौशलेंद्र के शुक्रवार सुबह प्रेमिका के साथ फरार होने की सूचना पर खलबली मच गई। कौशलेंद्र तथा उनकी प्रेमिका के घर के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि इस घटना के बाद औरैया जिले के कई भाजपा नेताओं के फोन बंद हो गए हैं।