मौसम पूर्वानुमान

 


लखनऊ ...


पिछले पूर्वानुमान के अनुसार आज अगले कुछ घंटों के बाद से गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम या कहीं-कहीं तेज बरसात भी शुरू होगी। कल 13 को सबसे तेज बरसात और तेज हवाए चलेंगी। कल तापमान भी बहुत कम होगा। कुछ जगह ओले भी गिरने की पूरी संभावना। आज से परसों 12 से 14( 3) दिन में रुक-रुक कर बरसात सम्भव, 3 दिन बाद हवाओं का रुख बदलेगा। नार्थ वेस्ट और वेस्ट से शीत लहर, काफी ठण्डी हवाए चलेंगी। 15 से दिन और रात के तापमान में भारी कमी आएगी। शायद दिसंबर में इस बार कई सालों बाद इतनी सर्दी संभव, साथ ही कोहरे की भी शुरुआत होगी।