सीमा विस्तार के बाद नगर पंचायत मुंडेरा बाजार का नाम हो नगर पालिका परिषद चौरीचौरा-सुनीता गुप्ता




चौरी चौरा।मुंडेरा बाजार को नगर पालिका परिषद करने का कार्य अब अंतिम चरण में चल रहा है।नगर पंचायत मुंडेरा बाजार को नगर पालिका परिषद करने के लिए जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेज दिया है।नगर पंचायत मुंडेरा बाजार का विस्तार करने के लिए पांच वर्षों से लगातार कार्य हो रहा था मगर अब सीमा विस्तार का रास्ता साफ हो गया है।गोरखपुर जनपद का सबसे छोटा नगर पंचायत मुंडेरा बाजार है जहां कुल ग्यारह वार्ड है।अब सीमा विस्तार होने से नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में ग्राम पंचायत भोपा बाजार, राघोपुर, चौरा, बाल बुजुर्ग, बाल खुर्द, भगवानपुर शामिल होकर नगर पालिका परिषद हो जाएगा।नगर पंचायत मुंडेरा बाजार का सीमा विस्तार होने से नगर पंचायत मुंडेरा बाजार नगर पालिका परिषद हो जाएगा।सीमा विस्तारहोने से अगर नगर पंचायत मुंडेरा बाजार नगर पालिका परिषद हो गया तो इसमें चौरीचौरा रेलवे स्टेशन, शहीद स्मारक, चौरीचौरा थाना, चौरीचौरा तहसील, राष्ट्रीय राज्यमार्ग शामिल हो जायेगे।नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के चेयरमैन सुनीता गुप्ता एव चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत मुंडेरा बाजार सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका परिषद होगा।चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने कहा कि शासन को पत्र लिखकर नगर पंचायत मुंडेरा बाजार को सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका परिषद मुंडेरा बाजार की जगह नगर पालिका परिषद चौरीचौरा रखने की मांग करेंगे।