राष्ट्रीय जन मंच की बैठक गोरखपुर में संपन्न

 


राष्ट्रहित को समर्पित राष्ट्रीय जन मंच नामक संगठन की गोरखपुर इकाई की बैठक आज गोरखपुर के  सिंघडिया स्थित कैंप कार्यालय पर आहूत की गई ।  बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनमंच गोरखपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहां की राष्ट्रीय जन मंच एक पूर्ण रूप से राष्ट्रवादी और सामाजिक संगठन है ,जो समाज के हर तबके के लोगों का विकास चाहता है । जिसका मुख्य उद्देश्य गरीबों और असहायो को उनका हक दिलाना और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को कानून के माध्यम से सजा दिलाना है चाहे वह राजनेता हों या अधिकारी ।
 बैठक का आयोजन गोरखपुर प्रभारी रविंद्र कुमार जायसवाल ने किया। बैठक में अभिषेक सिंह,अनवर अंसारी,रजनीश मल्ल,वीरेंदर सिंह,अशोक शर्मा , राजन निषाद , राजेश साहनी आदि ने भाग लिया और राष्ट्रीय जन मंच को आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग करने का वादा किया ।