जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिल के आगे घुटने टेके
जहरीली राख से लोगो के आंख की रोशनी पर गहराया संकट
हाथी दांत साबित हो रहा है चीनी मिल का प्रदुषण यंत्र
एस के सिंह
बोदरवार,कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज दी कनौरिया शुगर एण्ड जनरल मैन्युफैक्चरिग कम्पनी प्रा0 लि0 द्धारा उत्सर्जित राख से कप्तानगंज नगर समेत आस-पास के ग्राम सभाओं के हजारों लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। आम जनमानस इस समस्या से पूरी तरह त्रस्त है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधी या प्रशासन के लोग मिल के प्रभाव के आगे बौना साबित हो रहे है। राख से आंखो को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है राख घरो के छतो पर इक्ठठा हो जा रहा है धूप में सूखने के लिए रखे कपडे गन्दे हो जा रहे है जिससे गृहणियों को काफी दिक्कते हो रही है। चूकि यह राख कई किलोमीटर के दायरे में गिरता है जिससे फसले भी प्रभावित हो रही है। मिल के विश्वसनिय सुत्रो की बात माने तो मिल ने प्रदुषण नियंत्रक यंत्र लगवा रखा है जो सिर्फ हाथी के दांत की तरह दिखाने के लिए है। सम्बंधित विभाग को मोटा रकम देकर उनका मूंह बंद करा दिया गया है।
बतादे कि कप्तानगंज चीनी मिल प्रशासन के रवैये से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। चीनी मिल से निकल रही जहरीली रसायन से लोगो का जीवन प्रभावित हो रहा है। उक्त चीनी मिल के आस-पास रहने वाले लोगो व दुकानादारो का कहना है कि चीनी मिल से निकल रही जहरीली राख दुकानों में चली जा रही है जिससे दुकान में रखा सामान गन्दा हो जा रहा है और उसका बिकना मुसकिल हो जाता है साथ ही राख से आंखे सीधे प्रभावित हो रही है। ज्ञात हो कि मिल के राख से पिछले साल आंख में पड़ने से आंख के विजन में तमाम लोगों की समस्या आ गयी थी जिससे इलाज में काफी पैसा खर्च करना पड़ा था। साथ ही किसानो के खेतो में बोये गेंहू के बाली से उड़कर राख चिपक जा रहा है जिससे फसल का विकास प्रभावित हो रहा है यही हाल सब्जी के फसल का भी है।
चिकित्सको की बात माने तो उन लोगो का कहना है कि यह राख आसू से नही गलती है और नही निकलने के दशा मे अगर कार्निया को खरोच लग गया तो आंखो कि रोशनी जा सकती है यह दमा के मरिजो के लिए काफी खतरनाक है श्वास नली में फंस गइ तो परेशानी का सबब बन सकती है।
इस सम्बंध उप जिलाधिकारी कप्तानगंज अरविन्द कुमार से बात करने की कोशिश की गयी तो मोबाईल फोन की घंटी बजती रही लेकिन फोन रिसीव नही हो सका।