डा वाई सिंह ने जरूरतमंद लोगो को कराया भोजन

 


गोरखपुर। आज कोरोना महासंकट से जूझते समय में गोरखपुर के विख्यात डा वाई सिंह  वरिष्ठ नेत्र सर्जन संगम आई हास्पिटल फलमंडी चौराहा गोरखपुर ने मोहद्दीपुर से खजनी मोड नौसड तक  आसपास के झुग्गी वालों जरूरतमंदों में राहत पैकेट बांटे। 
इस अवसर डा वाई सिंह ने कहा यह एक ऐसा संकट है जिससे पूरा विश्व जूझ रहा है और भारत में भी यह संकट कम नहीं है।
ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि अपने साथ  यह कोशिश रहे कि कोई भूखा पेट न सोये। इसी क्रम में लोगों को जागरूक करने के साथ हमारी टीम ने लंच पैकेट तैयार कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सबको पैकेट वितरित किया ।समाज की सेवा में सदैव अग्रणी रहने वाला यह संगम आई हास्पिटल का पूरा परिवार दुख की इस घडी में संगम आई हास्पिटल देश व समाज के साथ पूरी तत्परता के साथ खडा है