कविता


अनमोल जिंदगी है इसे बचाओ दोस्तो,
अनमोल जिंदगी है इसे बचाओ दोस्तों,
इंडिया से करोना भगाओ दोस्तों,
कुछ इस तरह भी मोहब्बत निभाओ दोस्तों,
किसी के घर न जाओ और ना बुलाओ दोस्तों,
मुश्किलों के दिन है चले ही जाएंगे,
 दुख भरे पल बदल ही जाएंगे,
उम्मीद सब में तुम भी जगाओ दोस्तों,
साथ मिलकर हाथ बढ़ाओ दोस्तों,
इस जंग में अहम है बस ये हथियार दोस्तों,
रखना है सबको अपना ख्याल दोस्तों,
किसी से हाथ ना मिलाओ दोस्तों,
चेहरे पर भी हाथ ना लगाओ दोस्तों,
भीड़ से तुम दूर हो जाओ दोस्तों,
हाथ धो लो और मास्क भी लगाओ दोस्तों,
दुनिया में खुशियां फैलाओ दोस्तों,
इंडिया से करोना भगाओ दोस्तों ,
अनमोल जिंदगी है इसे बचाओ दोस्तों....
             डॉ मुस्तफा खान
                      गोरखपुर