चौरी चौरा, गोरखपुर । कोरोना वायरस से सुरक्षित व बचाव के लिए नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में नियमित सफाई कार्य कराए जा रहे हैं ! नगर के प्रत्येक गली सड़क नाली के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों की भी कराई जा रही ताकि किसी प्रकार की विमारी पनप न पाये! इस दौरान सफाई कर्मी नली नालों का नियमित सफाई करने के साथ छिड़काव भी कर रहे हैं ! नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह हमारा नैतिक जिम्मेदारी है कि हम नगर को साफ रखें और महामारी जैसी बीमारी से बचाएं इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा जो भी सरकार निर्देश दे रही हैं , शासन प्रशासन कह रहा उसका पालन करें घर में रहे सुरक्षित रहें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी सभी लोगों से अपील है कि नगर पंचायत का सहयोग करें और महामारी से बचें !
नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में चला सफाई अभियान !