पूरे 30 रोज़े रखने का बनाया मन
गोरखपुर। मोहल्ला अस्करगंज के रेती के पुल स्थित रहने वाले इरफान सिद्दीकी व इरम इस्लाम की 12 वर्षीय बेटी रिदा इरफान का अब तक इस माहे रमज़ान मे एक भी रोजा नहीं छूटा है। रिदा ने तीस रोज़े रखने का अहद लिया है।
बतादें की रिदा सातवीं क्लास में पढ़ती है और वह रोजा रखने के साथ ही पांचों वक्त की फर्ज नमाज, कुरआन-ए-पाक की तिलावत और तरावीह की नमाज भी पाबंदी के साथ पढ़ रही है। जब से माहे रमज़ान की शुरूआत हुई है रिदा रोज़ाना परिवार के साथ रोज़ा (इफ्तार) खोलकर दुनियां मे फैली ख़तरनाक बीमारी कोरोना वॉयरस से निज़ात की ईश्वर से दुआ भी करती है। वहीं उसकी दादी हबीबुन निशा अपनी लाडली पोती रिदा के रोज़े रखने से खुश तो बहुत हैं, लेकिन उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित भी रहती हैं। बुआ फिरोज़ जहां, नसरीन जहां के अलावा करीबी रिश्तेदारों ने रिदा के रोज़े रखने और पाबंदी से इबादत करने पर खुशी का इज़हार करते हुए सभी उसे खूब दुआएं दे रहे हैं।